Last Updated: Tuesday, July 16, 2013, 00:45
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश नक्सलियों की कथित धमकी के बाद भी इस सप्ताह आखिर तक झारखंड जायेंगे।
संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा (एसजेएमएम) नामक संगठन के विद्रोहियों ने कथित रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत को फोन किया था और उनसे कहा था कि वह ग्रामीण विकास मंत्री को बताएं कि वह राज्य के समस्याग्रस्त क्षेत्रों का दौरा नहीं करें।
रमेश झारखंड के समस्याग्रस्त जनजातीय क्षेत्रों में जाते रहते हैं जहां उनके ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा कई कार्यक्रम लागू किए जा रहे हैं।
लातेहर और उसके आसपास के जिलों में हत्याओं और अपहरणों के लिए जिम्मेदार एसजेएमएम पूर्व नक्सलियों का संगठन है।
मंत्रालय के सूत्रो ने कहा कि रमेश चाईबासा में कोल्हान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने 20 जुलाई को झारखंड जायेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 16, 2013, 00:45