Last Updated: Monday, May 21, 2012, 03:10
गढ़चिरौली: नक्सलियों के एक समूह ने देर रात जिले के तीन ग्राम प्रधानों का अपहरण कर लिया। यहां से मिली खबरों के अनुसार धनोर पंचायत समिति के पूर्व उपाध्यक्ष मेहतर सिंह उसेंदी, मुरूमगांव के सरपंच जवाहरलाल लेडिया और पन्नामरा के सरपंच मुर्राजी हलामी का देर रात अपहरण कर लिया गया।
जहां पुलिस ने उसेंदी के अपहरण की पृष्टि की है, वहीं बाकी दोनों के अपहरण की पुष्टि नहीं की जा सकी है। लेकिन सूत्रों ने यहां बताया कि नक्सलियों ने इन दोनों को भी अगवा कर लिया है। नक्सलियों ने अभी तक इन लोगों की रिहाई के बदले में किसी तरह की मांग नहीं की है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 21, 2012, 08:41