नक्सलियों ने ट्रैक्टर, जेसीबी मशीन फूंका

नक्सलियों ने ट्रैक्टर, जेसीबी मशीन फूंका

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले में भाकपा माओवादी के करीब दो दर्जन अज्ञात नक्सलियों ने आज तड़के एक कंपनी के सड़क निर्माण स्थल पर हमला बोलकर एक जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर को फूंक दिया।

दाउदनगर के पुलिस उपाधीक्षक अनवर जावेद ने बताया, ‘करीब दो दर्जन अज्ञात हथियारबंद नक्सलियों ने मेघपुर में बन रहे सड़क निर्माण स्थल पर हमला बोलकर राजन कंस्ट्रक्शन कंपनी की एक जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को फूंक दिया। घटना के बाद माओवादी नारेबाजी करते हुए फरार हो गये। घटना के समय वहां कंपनी का कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं था।’

उन्होंने कहा कि यह मामला लेवी वसूली का लगता है। नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा खुदवा से मेघपुर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 23, 2013, 20:13

comments powered by Disqus