Last Updated: Monday, April 8, 2013, 11:44
जमुई (बिहार) : बिहार झारखंड में दो दिवसीय बंद के तहत नक्सलियों ने जमुई जिले में खरा स्थित एक पावर सबस्टेशन में बम विस्फोट कर एक कमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया।
जमुई के पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र साहू ने बताया कि बडीबाग गांव में करीब 100 हथियारबंद नक्सलियों ने कल रात 11.15 बजे खरा प्रखंड पावर सब स्टेशन पर धावा बोलकर एक कमरे को विस्फोट कर उडा दिया। इस घटना के बाद खरा प्रखंड में विद्युत आपूर्ति ठप है।
उन्होंने बताया कि करीब 30 लाख रुपये मूल्य के बिजली के उपकरणों का नुकसान हुआ है। नक्सलियों के हमले से पहले एक कर्मचारी वहां से फरार हो गया था।
नक्सलियों की तलाश में सुरक्षा बलों ने छापेमारी शुरु कर दी है। झारखंड में अपने साथियों के पुलिस मुठभेड में मारे जाने के विरोध में नक्सलियों ने छह और सात अप्रैल को बिहार . झारखंड बंद बुलाया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 8, 2013, 11:44