Last Updated: Monday, February 11, 2013, 15:31
गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) : भारी मात्रा में हथियारों से लैस नक्सलियों ने आज छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा के आस पास के जंगलों में गश्त कर रहे सीआरपीएफ के जवानों पर अचानक हमला बोल दिया, सीआरपीएफ की तरफ से भी गोलीबारी की गई।
सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि जिले में पेंडीर क्षेत्र के सिरपुर गांव में सुबह सात बजे के करीब अर्धसैनिक बलों के इस दस्ते पर आक्रमण हुआ।
उन्होंने बताया कि दो घंटे लंबी चली इस गोलीबारी के बाद सीआरपीएफ के जवानों ने तीन विस्फोटक :आईईडी:, दो लैंडमाइंस और एक मोटोरोला वायरलेस सेट जब्त किया।
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों में से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन कुछ माओवादियों के हताहत होने की आशंका है।
इस क्षेत्र की सुरक्षा के लिए यहां सुरक्षा बलों को भेजा गया था जो राज्य पुलिस के साथ मिलकर इसके सुदृढ़ीकरण के लिए काम कर रहा है।
जिले में पेंडरी के आस पास के सीमाई इलाकों में कई बार नक्सली हमले हो चुके हैं और यह इस वर्ष नक्सलियों द्वारा किया गया चौथा सबसे बड़ा हमला है। पिछले साल नवंबर में अभ्यास के लिए जा रहे 13 सीआरपीएफ जवानों की हत्या कर दी गई थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 11, 2013, 15:31