नक्सली के हमले में 6 जवानों समेत नौ की मौत

नक्सली के हमले में 6 जवानों समेत नौ की मौत

रांची : झारखंड के लातेहार जिले में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर कल शाम किये गये हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के छह जवानों समेत सात सुरक्षाकर्मियों और दो नागरिकों की मौत हो गयी है।

वहीं, सीआरपीएफ के 12 जवानों और झारखंड पुलिस के दो जवानों समेत कम से कम चौदह जवान गंभीर रूप से घायल हो गये हैं और दो अन्य जवान अभी भी लापता हैं।

झारखंड के पुलिस महानिदेशक गौरी शंकर रथ ने ‘भाषा’ को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि लातेहार जिले के कटीला इलाके में अनेक राज्यों के नक्सली एकत्रित हुए हैं और बैठक कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर जब सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेरेबंदी कर कार्रवाई की तो आसपास घात लगाये नक्सलियों ने उन पर आइईडी विस्फोट कर चारों तरफ से गोलीबारी प्रारंभ कर दी। इसकी चपेट में आकर कम से कम सात सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी, जबकि तेरह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

लातेहार के पुलिस अधीक्षक क्रांति कुमार ने ‘भाषा’ को बताया कि आज दोपहर जब सुरक्षाकर्मी कुछ स्थानीय लोगों के साथ क्षेत्र की छानबीन कर रहे थे। तभी घने जंगलों में छिपे नक्सलियों ने दोबारा आइईडी विस्फोट कर गोलीबारी प्रारंभ कर दी, जिससे दो नागरिकों की मौत हो गयी और एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया।
कुमार ने बताया कि शहीद हुए जवानों में छह सीआरपीएफ के और एक जवान झारखंड जैगुआर का है। घायल जवानों में बारह सीआरपीएफ के और दो झारखंड जैगुआर के जवान हैं। उन्होंने बताया कि घायल जवानों को मौके से निकालकर हेलीकाप्टर से अच्छे इलाज के लिए रांची पहुंचा दिया गया है, जहां उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है।

उन्होंने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक क्षेत्र में रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है और वहां अधिक सुरक्षा बलों को भेजा गया है। जंगलों में छिपे नक्सलियों की तलाश की जा रही है तथा लापता दो जवानों की तलाश का काम जारी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 8, 2013, 18:53

comments powered by Disqus