नक्सली ट्रेनिंग कैंप का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

नक्सली ट्रेनिंग कैंप का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

रायपुर : छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ इलाके में विशेष कार्यदल के जवानों ने एक नक्सली प्रशिक्षण शिविर का भंडाफोड़ करते कर दो महिलाओं एवं एक बच्चे सहित छह नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने वहां छिपे माओवादियों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद तीन बंदूक, एक टिफिन बम और अन्य विस्फोटक भी बरामद किए।

एसपी अमित तुकाराम कांबले ने बताया, ‘एसटीएफ जवानों और जिला पुलिस बल द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में नारायणपुर पुलिस थाने के अंतर्गत अशांत अबूझमाड़ इलाके के वन्य क्षेत्र से माओवादियों को कल पकड़ा गया।’ उन्होंने बताया कि संयुक्त टीम सूचना मिलने के बाद 22 मार्च से ही उन लोगों का पीछा कर रही थी आखिरकार नेलनार गांव के करीब उन्हें पकड़ा गया।

उन्होंने बताया, ‘जब टीम कल मदीन नदी के करीब पहुंची तो नक्सली शिविर का पता चला। जवानों ने घेराबंदी शुरू की। जवानों को पास आते देख नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जवाब में गोली चलायी गई।’ कुछ नक्सली घने जंगल में भाग गए। उन्होंने कहा कि अब तक किसी पुलिसकर्मी अथवा नक्सलियों के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 24, 2013, 21:41

comments powered by Disqus