Last Updated: Friday, July 19, 2013, 22:15
चाईबासा (झारखंड) : केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने आज नक्सली धमकी को खारिज कर दिया और कहा कि विभिन्न स्थानों पर जारी विकास कार्यों को लेकर वह क्षेत्र का दौरा करना जारी रखेंगे।
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने यहां कहा, ‘मैं न तो भयभीत हूं न ही कोई धमकी मुझे उन स्थानों पर जाने से रोक सकता है जहां विकास कार्य हो रहे हैं।’ वह अपने खिलाफ भाकपा (माओवादी) और कुछ अन्य नेताओं द्वारा दी गई कथित धमकी के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने पश्चिम सिंहभूम जिले के जरायकेला पुलिस थाना के तहत सारंदा जंगलों के पास एक ग्रामीण सड़क का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘मेरा काम जारी रहेगा।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, July 19, 2013, 22:15