Last Updated: Wednesday, September 4, 2013, 21:19
रायपुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने नक्सली शिविर को ध्वस्त करते हुए भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया है। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र के बोंगला गांव के जंगल में पुलिस ने नक्सली शिविर को ध्वस्त कर दिया है तथा हथियार और अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आवापल्ली थाना से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। पुलिस को इस दौरान बोंगला पुनुर गांव के जंगल में नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस दल जब गांव के करीब पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी।
अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों की गोलीबारी के बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। कुछ देर तक मुठभेड़ के बाद नक्सली घने जंगल का फायदा उठाते हुए वहां से भाग गए। उन्होंने बताया कि बाद में जब घटनास्थल की तलाशी ली गई तब पुलिस ने वहां से तीन टैंट बरामद किया। पुलिस ने टैंट को ध्वस्त कर दिया तथा वहां से दो 12 बोर बंदूक, एक 315 बोर रायफल, एक भरमार बंदूक, विस्फोटक पदार्थ, डेटोनेटर और अन्य सामग्री बरामद किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 4, 2013, 21:19