नक्सली संगठनों की आपसी रंजिश में दो ढेर

नक्सली संगठनों की आपसी रंजिश में दो ढेर

रांची : झारखंड के चतरा जिले में उगाही की रकम को लेकर नक्सली संगठनों के बीच हुई आपसी लड़ाई के दौरान गुरुवार को दो नक्सली मारे गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।

तृतीया प्रस्तुति कमिटि (टीपीसी) के सदस्यों ने प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी (सीपीआई-माओवादी) के छह सदस्यों का चतरा के जंगली इलाके से बुधवार रात अपहरण कर लिया था। इनमें से दो नक्सलियों के शव गुरुवार सुबह चतरा के प्रतापपुर पुलिस थाने के अंतर्गत स्थित गेरुआ पुल के नजदीक मिले।

मृत नक्सलियों की पहचान सीपीआई-माओवादी के उप मंडलीय कमांडर नीरज कुमार यादव और क्षेत्रीय कमांडर बालेश्वर यादव के रूप में हुई है। पिछले सप्ताह राज्य के खुटी जिले में सीपीआई-माओवादी ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफएआई) के छह सदस्यों की हत्या कर दी थी।

पुलिस ने बताया कि राज्य में विभिन्न नक्सली संगठनों के बीच उगाही की रकम को लेकर लड़ाई चल रही है। राज्य में कम से कम छह नक्सली संगठन सक्रिय है। विरोधी संगठन को समर्थन देने के संदेह में नक्सली आम लोगों की भी हत्या कर देते हैं। राज्य के 24 में से 18 जिलों में नक्सली सक्रिय हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 1, 2013, 14:43

comments powered by Disqus