नक्सली हमला: रमन सिंह ने 30 मई को बुलाई सर्वदलीय बैठक

नक्सली हमला: रमन सिंह ने 30 मई को बुलाई सर्वदलीय बैठक

नक्सली हमला: रमन सिंह ने 30 मई को बुलाई सर्वदलीय बैठकरायपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नक्सली हमले में कांग्रेस नेताओं की हत्या की घटना की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस महीने की 30 तारीख को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज यहां बताया कि राज्य के बस्तर जिले के दरभा क्षेत्र में नक्सली हमले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल समेत 27 लोगों की हत्या की घटना के बाद उत्पन्न हालात पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस महीने की 30 तारीख को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बैठक में नक्सली घटना तथा राज्य सरकार द्वारा की गई कार्रवाई की भी जानकारी सभी दलों के नेताओं को देंगे।

राज्य के बस्तर जिले के दरभा क्षेत्र में शनिवार को नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर घात लगाकर हमला कर दिया था। इस हमले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा समेत 27 लोगों की मृत्यु हो गई थी। वहीं पूर्व केद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल समेत 37 लोग घायल हो गए हैं।

राज्य सरकार ने इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं, वहीं केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को जांच का जिम्मा सौंपा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 29, 2013, 00:33

comments powered by Disqus