नक्सली हमले के मद्देनजर एमपी में हाई अलर्ट

नक्सली हमले के मद्देनजर एमपी में हाई अलर्ट

भोपाल : छत्तीसगढ़ में कल हुए नक्सली हमले के मद्देनजर मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ राज्य से सटे इलाकों सहित नक्सल प्रभावित जिलों में पुलिस ने ‘हाई अलर्ट’ जारी कर दिया है।

प्रदेश पुलिस के खुफिया प्रमुख विवेक जौहरी ने बताया कि छत्तीसगढ़ से सटे और नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।

जौहरी ने बताया कि सभी रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों (आईजी) को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है, ताकि नक्सली प्रदेश की सीमा में घुस नहीं सके। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 26, 2013, 13:39

comments powered by Disqus