Last Updated: Thursday, July 18, 2013, 00:34

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिला के गोह थाना क्षेत्र में माओवादियों के साथ बुधवार देर शाम हुई मुठभेड़ में सैप के तीन जवान और दो निजी सुरक्षा गार्ड शहीद हो गये जबकि पांच अन्य जवान घायल हो गये। पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) अमित कुमार ने बताया कि गोह थाना क्षेत्र में आज देर शाम माओवादियों के साथ हुयी मुठभेड़ में सैप के तीन जवान शहीद हो गये और दो निजी सुरक्षा गार्ड की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य जवान घायल हो गये हैं। घायल जवानों को इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है।
हथियारों से लैस गोह बाजार पहुंचे करीब 50 माओवादियों ने दिलारु नदी पर स्थित एक पुल को विस्फोट लगाकर उडा़ दिया और वहां स्थित निजी निर्माण कंपनी एमबीएल के तीन वाहनों में आग लगा दी। पुलिस द्वारा पूरे इलाके की नाकेबंदी कर माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। इलाके में रूक-रूककर दोनों ओर से गोली बारी जारी है।
अपुष्ट खबरों के अनुसार माओवादियों ने 11 विस्फोट किए और चार वाहनों को आग लगा दी। उन्होंने सैप के जवानों से दो दर्जन से अधिक आधुनिक हथियार लूट लिए। गोह स्थित सैप के शिविर में 30 जवान तैनात थे । इनमें से चार छुट्टी पर थे और चार बाजार गए थे। मुठभेड़ में तीन की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। शेष जवानों की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं है। वरिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 18, 2013, 00:34