नक्‍सली विस्फोट, 2 जवान शहीद - Zee News हिंदी

नक्‍सली विस्फोट, 2 जवान शहीद




रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर पुलिस के वाहन को उड़ा दिया है। इस हमले में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए हैं तथा दो अन्य घायल हो गए। वहीं वाहन में सवार जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से संपर्क नहीं हो पाया है।

 

राज्य के नक्सली मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रामनिवास ने गुरुवार को यहां बताया कि जिले के पोलमपल्ली क्षेत्र में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर पुलिस वाहन को उड़ा दिया है। इस हमले में पुलिस जवान सुर्या करतम और वाहन चालक सुर्यप्रकाश सोनवानी शहीद हो गए हैं तथा आरक्षक नंदा सिंह तथा प्रधान आरक्षक राजाराम घायल हो गए हैं।

 

रामनिवास ने बताया कि सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक :एएसपी: दर्शन सिंह मरावी आज पुलिस दल लेकर दोरनापाल से पोलमपल्ली क्षेत्र के लिए रवाना हुए थे। पुलिस दल जब वापस लौट रहा था तब पोलमपल्ली से लगभग तीन किलोमीटर दूर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर पुलिस वाहन सुमो को उड़ा दिया तथा गोलीबारी भी की। इस घटना में दो जवान शहीद हो गए तथा दो अन्य घायल हो गए।

 

उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की तथा घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त बल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस दल ने घटनास्थल से घायल जवानों को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मरावी से संपर्क नहीं हो पा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

(एजेंसी)

First Published: Friday, February 10, 2012, 00:09

comments powered by Disqus