Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 14:23
गोलाघाट: असम के छह संगठनों द्वारा आहूत नगालैंड की आर्थिक नाकाबंदी आज पांचवें दिन भी जारी रही ।
गत 18 अगस्त को शुरू हुई नाकाबंदी असम के गोलाघाट जिले की जमीन पर नगालैंड के लोगों के कथित अतिक्रमण के विरोध में आहूत की गई है ।
उन्होंने सरूपठार में नाओजन-नगालैंड मार्ग और नगालैंड के वोखा जिले को जाने वाले मेरापानी मार्ग को भी अवरुद्ध कर दिया । वे गोलाघाट जिले के रांगजन में राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर भी यातायात को लगातार रोके हुए हैं ।
प्रदर्शनकारियों और प्रशासन के बीच कल वार्ता का कोई परिणाम नहीं निकला । प्रदर्शनकारी नगालैंड के लोगों द्वारा गोलाघाट जिले की कथित तौर पर कब्जाई गई लगभग 250 बीघा जमीन को वापस किए जाने की मांग कर रहे हैं ।
इस बीच, खबरें हैं कि बीती रात अज्ञात लोगों ने मेरापानी क्षेत्र में कुछ मकानों को जला दिया । हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 14:23