नगालैंड में नगा पीपुल्स फ्रंट को दो तिहाई बहुमत

नगालैंड में नगा पीपुल्स फ्रंट को दो तिहाई बहुमत

नगालैंड में नगा पीपुल्स फ्रंट को दो तिहाई बहुमतकोहिमा : नगालैंड में नगा पीपल्स फ्रंट ने 38 सीटों पर जीत दर्ज कर दो तिहाई बहुमत हासिल कर लिया और पार्टी अब राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने को तैयार है। नगा पीपल्स फ्रंट ने 38 सीटें जीतीं हैं। पार्टी ने पिछली बार के मुकाबले 12 सीटें अधिक जीतीं। पिछली बार इसे 26 सीटें मिली थीं।

वहीं कांग्रेस की झोली में इस बार आठ सीट ही आ पायीं। पिछली बार कांग्रेस ने राज्य में 18 सीटें जीती थीं। एनपीएफ के सहयोगी दल जदयू और भाजपा ने एक एक सीट जीती । वहीं राकांपा ने 15 सीटों पर मुकाबला किया जिसमें से उसे सिर्फ चार सीटों पर ही जीत मिली।

लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद राज्य में खाता खोलने में नाकाम रही। वहीं इस चुनाव में आठ निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत का स्वाद चखा। राज्य में 60 में से 59 सीटों पर मतदान हुआ था। राज्य की तेउनसांग सदर पर चुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस उम्मीदवार पी चुबा चांग के निधन के कारण चुनाव रद्द कर दिये गये थे।

एनपीएफ के कद्दवार नेता मुख्यमंत्री नीफीयु रियो ने लगातार छठीं बार उत्तरी अंगामी सीट पर जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार केविस सोगोत्सु को 12671 मतों के अंतर से पराजित किया। नगालैंड के पूर्व गृहमंत्री और एनपीएफ के उम्मीदवार इमकोंग एल इंपचेन ने निर्दलीय उम्मीदवार टी चालुकुंबा आओ को 5735 मतों से हराया।

लोकसभा सदस्य सी एम चांग ने भी नोकसेन से जीत दर्ज की। विधानसभा अध्यक्ष कियानिली पेसेयि ने पश्चिमी अंगामी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार असु किहो को हराकर लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की।

वहीं एनपीएफ के राज्यसभा सदस्य खेकिहो झिमोमी, वन मंत्री एम सी कोनयाक और शिक्षा मंत्री नीवांग कोनयाक को हार का स्वाद चखना पड़ा। कांग्रेस के जीतने वालों में प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष एस आई जमीर और विपक्ष के नेता तोखेहो येपथोमी के नाम शामिल हैं। इस बार भी राज्य की विधानसभा में कोई महिला उम्मीदवार अपनी जगह नहीं बना पायी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 28, 2013, 14:36

comments powered by Disqus