नदी में गिरी टवेरा, 6 लोगों की मौत

नदी में गिरी टवेरा, 6 लोगों की मौत

छतरपुर (म.प्र.) : जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर सागर मार्ग पर शनिवार तड़के एक टवेरा वाहन के सुक्कू नदी में गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गए।

पुलिस सू़त्रों के अनुसार, सागर में रहने वाले नवाब खां का परिवार इलाहाबाद से वापस सागर लौट रहा था कि तभी चालक को नींद का झोंका आ जाने से वाहन लगभग 50 फुट नीचे सुक्कू नदी में जा गिरा।

मृतकों की पहचान नवाब (40), शाहिदा (40), साबिर (40), जुबेर (दो वर्ष) तथा फिरोज और मुमताज के रूप में हुई है। घायलों को बड़ा मलेहरा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद छतरपुर भेज दिया गया है। बड़ा महेहरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 9, 2012, 13:05

comments powered by Disqus