Last Updated: Saturday, November 19, 2011, 18:35
अहमदाबाद : पुलिस की अपराध शाखा ने आज वर्ष 2002 में हुए नरौदा पाटिया दंगा मामले में गवाह आरटीआई कार्यकर्ता नदीम अहमद सैयद की हत्या के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) हिमांशु शुक्ला ने संवाददाताओं को बताया, ‘सैयद की हत्या के साथ सीधे तौर पर जुड़े हुए सात लोगों को आज यहां नरौदा एक्टेंशन से गिरफ्तार किया गया। जांच चल रही है और जल्दी ही हम जान पाएंगे कि हत्या के पीछे कारण क्या था तथा उन्हें हथियार और वाहन कहां से मिले।’ उन्होंने बताया कि इस मामले में मोहम्मद शरीफ उर्फ कालु गर्दन (मुख्य आरोपियों में से एक), मोहम्मद सरफराज उर्फ पलपल, मोहम्मद इरफान उर्फ आरिफ, नसिरूद्दीन खटियारा, मोहम्मद सदिक शेख, आसिफ अली उर्फ रॉक और गुलाम हसन उर्फ पेंटर को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से कुछ के आपराधिक रिकॉर्ड रहे हैं। उदाहरण के लिए कालु गर्दन। उन्हें इससे पहले भी भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है। जुहापुरा एक्सटेंशन में सैयद को पांच नवंबर को तेज धार के हथियार से गोद-गोद कर मार दिया गया था। उसने गोधरा दंगा समेत कई संबंधित मामलों में सूचना के अधिकार के तहत सवाल उठाए थे।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 20, 2011, 00:05