नफरत फैलाने वाला भाषण मामला: रिकॉर्ड हुआ ओवैसी की आवाज का नमूना, 26 फरवरी तक बढ़ी हिरासत

नफरत फैलाने वाला भाषण मामला: रिकॉर्ड हुआ ओवैसी की आवाज का नमूना, 26 फरवरी तक बढ़ी हिरासत

नफरत फैलाने वाला भाषण मामला: रिकॉर्ड हुआ ओवैसी की आवाज का नमूना, 26 फरवरी तक बढ़ी हिरासतहैदराबाद : जेल में बंद एमआईएम के विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी की आवाज आज आंध्र प्रदेश के निजामाबाद शहर में रिकार्ड की गई। उधर, अदालत ने उसकी न्यायिक हिरासत 26 फरवरी तक बढ़ा दी। ओवैसी राजद्रोह और देश के खिलाफ जंग छेड़ने के आरोपों का सामना कर रहा है।

निर्मल टाउन पुलिस ने पांच फरवरी को कथित तौर पर घृणा फैलाने वाला भाषण देने के एक अन्य मामले में आंध्र प्रदेश फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एपीएफएसएल) के विशेषज्ञों से उसकी आवाज रिकॉर्ड कराई थी।

ओवैसी को आदिलाबाद जिला कारागार से निजामाबाद शहर के प्रथम अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया था। उसे घृणा फैलाने वाला भाषण देने के एक अन्य मामले में सिलसिले में अदालत में पेश किया गया। ओवैसी गत नौ जनवरी से आदिलाबाद जिला कारागार में बंद है।

ओवैसी के खिलाफ गत आठ दिसंबर को निजामाबाद और गत वर्ष 22 दिसंबर को निर्मल टाउन में कथित तौर पर घृणा फैलाने वाला भाषण देने को लेकर अनेक मामले दर्ज किए गए थे।

एपीएफएसएल के विशेषज्ञों ने अदालत में ओवैसी की आवाज के नमूने की जांच की जिसमें उससे उर्दू अखबार और कुछ उर्दू दस्तावेजे पढ़ने को कहा गया। अदालत ने इस मामले में उसकी न्यायिक हिरासत 26 फरवरी तक बढ़ा दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने निजामाबाद से फोन पर प्रेस ट्रस्ट से कहा कि रिकॉर्ड किया गया आवाज का नमूना और उस भाषण के फुटेज जिसमें ओवैसी ने कथित तौर पर गत वर्ष आठ दिसंबर को निजामाबाद में किसी खास समुदाय के खिलाफ टिप्पणी की थी उसे आगे की जांच के लिए अब सीएफएसएल चंडीगढ़ को भेजा जाएगा।

आंध्र प्रदेश में मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एमआईएम) नेता ओवैसी को निर्मल पुलिस ने आठ जनवरी को यहां गांधी अस्पताल से गिरफ्तार किया था। उधर, ओवैसी के वकील ने निजामाबाद अदालत में एक जमानत याचिका दायर की जिसपर 14 फरवरी को सुनवाई होने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 12, 2013, 19:06

comments powered by Disqus