नया रायपुर में बनेगा विश्वस्तरीय लाजिस्टिक हब

नया रायपुर में बनेगा विश्वस्तरीय लाजिस्टिक हब

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी नया रायपुर में 200 करोड़ रुपए की लागत से विश्वस्तरीय लाजिस्टिक हब की स्थापना की जाएगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आयात-निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नया रायपुर में लगभग 40 हेक्टेयर क्षेत्र में एक विश्वस्तरीय मल्टी मॉडल लाजिस्टिक हब की स्थापना 200 करोड़ रुपए की लागत से की जाएगी। हावड़ा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखौली और मंदिरहसौद गांव के बीच बनने वाले इस लाजिस्टिक हब में रेल, सड़क और हवाई परिवहन की सुविधा उपलब्ध होगी।

अधिकारियों ने बताया कि अत्याधुनिक लाजिस्टिक हब की स्थापना के लिए नया रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कन्टेनर कापरेरेशन इंडिया लिमिटेड (कान्कोर) को 40 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। कान्कोर द्वारा तीन वर्ष की अवधि के भीतर इस हब की स्थापना की जाएगी। इस हब से एयर कार्गो की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

उन्होंने बताया कि रेल परिवहन के लिए लखौली रेल्वे स्टेशन से हब तक रेल्वे साईडिंग निर्मित की जाएगी। परिसर में पेट्रोल/डीजल पंप, वृहद ट्रक पार्किंग, केन्टीन/ढाबा, रिक्रिएशनल एरिया, अग्नि शमन सेवाएं और आपात चिकित्सा के लिए फर्स्ट एड तथा ट्रामा सेंटर की सुविधा उपलब्ध होगी। यह हब सप्ताह के सातों दिन चौबीसों घंटे कार्य करेगा। रात्रि में भी कार्य संपादित करने के लिए यहां पर्याप्त रोशनी की सुविधा होगी। इस हब में सूचना प्रौद्योगिकी का भरपूर इस्तेमाल किया जाएगा।

इस परिसर में रेल द्वारा बल्क कार्गो तथा सड़क द्वारा कन्टेनरयुक्त कार्गो के अलावा राज्य के निर्यातकों के लिए सामग्री भंडारण हेतु चार वृहद वेयर हाउस का भी निर्माण किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इस परिसर का निर्माण एनआरडीए द्वारा निर्धारित नियमों के तहत हरित प्रोजेक्ट के रूप में किया जाएगा। यहां पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा जाएगा और कोयला, आयरन ओर तथा अन्य प्रदूषणकारी सामग्रियों का परिवहन नहीं किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 11, 2013, 22:50

comments powered by Disqus