Last Updated: Tuesday, September 10, 2013, 13:02

जयपुर : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जयपुर के अमरूदों के बाग में जनसभा को संबोधित कर चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत करेंगे। साथ ही, वह राज्य में चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकेंगे।
गौर हो कि राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों के लिए इस साल के अंत में होने वाले चुनाव के लिए प्रदेश की सत्ताधारी कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनीतिक रैलियों के माध्यम से एक दूसरे को मात देने के लिए सांप सीढ़ी का खेल कल से गति पकड़ लेगा।
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे की चार अप्रैल से शुरू हुई सुराज संकल्प यात्रा के प्रथम चरण के समापन पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री तथा भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए अंतिम मोहर लगने की प्रतीक्षा कर रहे नरेन्द्र मोदी की आज जयपुर के अमरूदों के बाग में जनसभा से चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत होगी।
नरेन्द्र मोदी की जनसभा का जवाब देने के लिए कांग्रेस की ओर से पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी 11 सितम्बर को उदयपुर संभाग के सलूम्बर में और 17 सितम्बर को बांरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी सितम्बर के अन्तिम सप्ताह में या अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में जयपुर में जनसभा को संबोधित करेंगी।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रदेश में विधानसभा की चुनाव प्रचार की शुरुआत हो जाएगी। कांग्रेस नरेन्द्र मोदी के जयपुर आगमन से बौखलाई हुई है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनसभा में कम लोग जुटें, इसके लिए प्रदेश में ग्राम सभाओं की बैठकें रख दीं और पार्टी के विरोध के बाद बैठकें स्थगित की हैं।
First Published: Tuesday, September 10, 2013, 09:49