Last Updated: Thursday, September 13, 2012, 12:24

ज़ी न्यूज ब्यूरो
अहमदबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को खतरे की आशंका जताई गई है। खुफिया एजेंसियों ने गुजरात को अलर्ट जारी किया है। खुफिया एजेंसियों ने इस बात की आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले की आशंका है। इसलिए खुफिया एजेंसियों ने नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने की हिदायत दी है।
खुफिया एजेंसियों के इस अलर्ट के बाद नरेंद्र मोदी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इससे पहले भी खुफिया एजेंसियों ने नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन को आगाह किया है। लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान यह अलर्ट पहली बार जारी किया गया है।
First Published: Thursday, September 13, 2012, 11:47