Last Updated: Saturday, June 29, 2013, 10:04
ज़ी मीडिया ब्यूरो पटना : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की उत्तराखंड यात्रा को `नौटंकी` करार देते हुए बिहार की नीतीश सरकार की एक मंत्री रेणु कुशवाहा ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार `हवाई दिखावे` में विश्वास नहीं रखते हैं। मंत्री ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जमीन पर रहकर लोगों की भलाई करने में विश्वास रखते हैं, न की हवाई दिखावे कर नौटंकी करने में। उन्होंने पूर्व सहयोगी भाजपा को भी इस बात को लेकर आड़े हाथों लिया कि सरकार ने उत्तराखंड आपदा में फंसे राज्यों के श्रद्धालुओं को बचाने में ढिलाई बरती।
श्रद्धालुओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार पर पूरी ताकत से हमला करने को लेकर भी जेडीयू मंत्री ने भाजपा की आलोचना की। उन्होंने कहा, `नीतीश सरकार के खिलाफ गुस्सा और धरने पर बैठने के बजाय उत्तराखंड में फंसे बिहार के पीड़ितों के लिए राहत की व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।`
बिहार की आपदा प्रबंधन मंत्री रेणु कुशवाहा ने कहा कि हमारी सरकार को जैसे ही उत्तराखंड त्रासदी के बारे में पता चला, तुरंत ऐक्शन के मोड में आ गए। उन्होंने कहा, `हमने एक कंट्रोल रूम की स्थापना की और उत्तराखंड में फंसे बिहार के लोगों के लिए खाना मुहैया कराने और घर वापसी के लिए ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था करने के लिए एक टीम भेजी।
First Published: Saturday, June 29, 2013, 10:04