नरेंद्र मोदी की फिर हुई ताजपोशी, चौथी बार बने गुजरात के CM- Narendra Modi takeas oath as Gujarat chief Minister

नरेंद्र मोदी की फिर हुई ताजपोशी, चौथी बार बने गुजरात के CM

नरेंद्र मोदी की फिर हुई ताजपोशी, चौथी बार बने गुजरात के CMज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

अहमदाबाद : नरेंद्र मोदी बुधवार को चौथी बार गुजरात के मुख्‍यमंत्री बन गए हैं। बुधवार सुबह मोदी ने सरदार पटेल स्‍टेडियम में मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। राज्‍यपाल कमला बेनीवाल ने उन्‍हें मुख्‍यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके अलावा कई अन्‍य ने कैबिनेट के लिए शपथ ली।

शपथग्रहण समारोह में तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री जे. जयललिता, मनसे के अध्‍यक्ष राज ठाकरे और शिवसेना नेता उद्दव ठाकरे मुख्‍य तौर पर केंद्र में रहे। इस समारोह में बीजेपी के तमाम आला नेता मौजूद थे। मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्‍तीगढ़ के मुख्‍यमंत्री रमन सिंह इसके अलावा दो सौ से ज्‍यादा वीआईपी मौजूद थे।

मोदी के शपथग्रहण समारोह के दौरान सरदार पटेल स्टेडियम में सुरक्षा का भारी बंदोबस्त किया गया। गुजरात की सत्‍ता में मोदी की चौथी बार ताजपोशी हुई है। मोदी अक्‍टूबर, 2001 में पहली बार प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बने थे। बीजेपी ने केशुभाई को हटाकर उन्‍हें सीएम बनाया था। उसके बाद 2002 और 2007 में मुख्‍यमंत्री बने।

गुजरात भाजपा के प्रवक्ता आईके जडेजा के अनुसार, समारोह में लालकृष्ण आडवाणी, नितिन गडकरी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। भाजपा शासित और गैर भाजपा शासित कुछ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शरीक हुए। मोदी ने पहली बार 2001 में और फिर 2002 एवं 2007 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

गौर हो कि नरेंद्र मोदी को मंगलवार को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया, जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल कमला बेनीवाल से मुलाकात की और अपने नेतृत्व में नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया।

इससे पहले, सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने एक बैठक में मोदी ने अपना नेता चुना जिसके साथ ही चौथी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता एवं केंद्रीय पर्यवेक्षक अरुण जेटली की मौजूदगी में हुई बैठक में भाजपा के सभी 115 विधायक मौजूद थे।

गुजरात भाजपा के अध्यक्ष आर सी फालदू के नेतृत्व में पार्टी नेताओं का शिष्टमंडल राजभवन गया और मोदी को नेता चुने जाने से संबंधित पत्र उन्हें सौंपा। बीजेपी ने गुजरात की 182 सदस्यी विधानसभा के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने 115 सीटें जीतीं है।

First Published: Wednesday, December 26, 2012, 12:10

comments powered by Disqus