नरेंद्र मोदी के उपवास का दूसरा दिन - Zee News हिंदी

नरेंद्र मोदी के उपवास का दूसरा दिन



ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी उपवास से सियासी बदलाव की बुनियाद रखने की कोशिश कर रहे हैं. नरेन्द्र मोदी के उपवास का रविवार यानी 8 सितंबर को दूसरा दिन है. मोदी यह उपवास सांप्रदायिक सौहार्द और शांति के लिए कर रहे हैं.

मोदी अपने उपवास से सियासी बदलाव की बुनियाद रखने की कोशिश के साथ ही साथ गुजरात की राजनीति से देश की राजनीति में दाखिल होने के लिए भी तैयार दिख रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत के बाद होने वाले अपने इस उपवास को उन्होंने राष्ट्र के नाम समर्पित किया और उपवास पर बैठते ही छह करोड़ गुजरातियों की बात करने वाले मोदी ने राष्ट्रसेवा की ख्वाहिश जाहिर की.

उपवास के दूसरे दिन भी उपवास स्थल पर कई बड़े नेताओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

कयास लगाए जा रहे हैं भाजपा अगले लोकसभा चुनाव में मोदी को प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर पेश कर सकती है. वहीं कांग्रेस ने मोदी पर निशाना साधा है.

First Published: Sunday, September 18, 2011, 16:46

comments powered by Disqus