नरेंद्र मोदी के खिलाफ आज कोर्ट जाएंगी जाकिया जाफरी

नरेंद्र मोदी के खिलाफ आज कोर्ट जाएंगी जाकिया जाफरी

नरेंद्र मोदी के खिलाफ आज कोर्ट जाएंगी जाकिया जाफरीज़ी न्यूज ब्यूरो

अहमदाबाद: गुजरात की एक अदालत ने 2002 के गुजरात दंगों में मारे गए कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी को मामले को बंद करने संबंधी एसआईटी की रिपोर्ट को 15 अप्रैल तक चुनौती देने का आदेश दिया था जिसकी समय सीमा आज समाप्त हो रही है। माना जा रहा है कि जाफरी आज चुनौती पेश करेगी।

क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ सोमवार को जकिया जाफरी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अहमदाबाद मेट्रोपोलियन कोटो में अपनी विरोध याचिका दायर करेगी। गौरतलब है कि एसआईटी की रिपोर्ट में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य को पाक साफ करार दिया गया था।

फरवरी 2013 में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट बीजे गणत्र ने जाकिया को आठ हफ्तों के भीतर एसआईटी की मामले को बंद करने संबंधी रिपोर्ट के खिलाफ अपनी विरोध याचिका दायर करने के निर्देश दिए थे। विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 8 फरवरी, 2012 को यह रिपोर्ट दायर की थी। एसआईटी ने मोदी और अन्य के खिलाफ दंगों में उनकी कथित भूमिका के लिए शिकायत की जांच की थी।

First Published: Monday, April 15, 2013, 09:02

comments powered by Disqus