नरेंद्र मोदी के पीछे है पूरी भाजपा: जेटली

नरेंद्र मोदी के पीछे है पूरी भाजपा: जेटली

नरेंद्र मोदी के पीछे है पूरी भाजपा: जेटलीअहमदाबाद : राज्य सभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने आज कहा कि गुजरात में इतने सारे नेताओं ने चुनाव प्रचार किया है जो दर्शाता है कि पूरी भाजपा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे है। जेटली ने कहा, भाजपा के कई नेता रैलियों को संबोधित करने जा रहे हैं । यह संकेत है कि पूरी पार्टी गुजरात भाजपा और नरेंद्रभाई के पीछे खड़ी है । हम यहां अपनी पार्टी को ऐतिहासिक विजय दिलाने के लिए हैं ।’’ भाजपा ने आज और कल प्रदेश में 87 जनसभाएं आयोजित की है जिसमें नेताएं चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार अभियान करेंगे ।

बहरहाल, जेटली को जामनगर जिले में जनसभाओं को संबोधित करना है और वहां वक्ताओं में लाल कृष्ण आडवाणी और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज का नाम नहीं है ।

पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के पहले चरण के चुनाव में सारे विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने और एक अन्य विधायक कनुभाई कलसारिया के सद्भावना मंच के बैनर तले चुनाव लड़ने संबंधी सवाल पूछे जाने पर जेटली ने कहा, ‘‘ लोग उन नेताओं को स्वीकार नहीं करेंगे जिन्होंने पार्टी छोड़ दी है

भाजपा नेता अरूण जेटली ने कहा, ‘‘ लोगों ने विचारधारात्मक मतभेद के कारण नहीं बल्कि व्यक्तिगत मतभेदों के कारण पार्टी छोड़ी । जिन लोगों ने पार्टी छोड़ी , वे अपने फैसले पर पछता चुके हैं । परिणाम के दिन साफ हो जाएगा कि उनका हम पर क्या असर हुआ ? ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के टक्कर का कोई नेता नहीं है और इसलिए वे उन्हें निशाना बना रहे हैं । मेरा मानना है कि मोदी ऐसे नेता हैं जिनका इस व्यवस्थागत निशाना बनाने के कारण कद बढ गया है । ’’ मोदी के 2014 चुनावों में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने के मुद्दे पर जेटली ने कहा, ‘उनका कद राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है लेकिन उन्हें भविष्य में कैसे इस्तेमाल किया जाए इसपर उचित समय आने पर फैसला किया जाएगा । (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 25, 2012, 21:53

comments powered by Disqus