नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए विष्णु यज्ञ

नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए विष्णु यज्ञ

नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए विष्णु यज्ञगापेश्वर (उत्तराखंड) : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की कामना को लेकर गुजरात के एक हजार से भी अधिक लोगों ने प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम में पूजा पाठ की। ‘इनकॉरपोरेशन इंडिया संगठन’ के बैनर तले, देश व गुजरात की समृद्धि एवं शान्ति के साथ एनडीए की सत्ता में वापसी को लेकर गुजरात के पैंसठ ब्राह्मण पिछले आठ दिनों से पहाड़ी चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के शान्ति निकेतन आश्रम में यह धार्मिक अनुष्ठान कर रहे थे।

शनिवार शाम सम्पन्न इस अनुष्ठान में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी भी शामिल थे। यज्ञ के आयोजक एवं ‘इनकॉरपोरेशन इंडिया’ के पदाधिकारी विमल उपाध्याय ने बताया कि शनिवार सायं विष्णु यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ विश्वशांति और एनडीए की केन्द्र में वापसी की कामना को लेकर सम्पन्न इस अनुष्ठान का प्रतिफल भगवान बदरीविशाल की कृपा से अवश्य प्राप्त होगा। उपाध्याय के अनुसार आयोजन में विष्णु यज्ञ को सम्पादित करने के लिए गुजरात से ही 65 ब्राह्मणों एवं एक हजार से अधिक लोग बदरीनाथ धाम आए थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 2, 2012, 19:08

comments powered by Disqus