Last Updated: Tuesday, October 25, 2011, 03:59
अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी नवंबर में चीन के दौरे पर जा सकते हैं। चीन सरकार के उपमंत्री अल पिंग ने मोदी से मुलाकात कर उनके यात्रा की जानकारी ली।
राज्य सरकार की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, वैश्विक अर्थव्यवस्था में गुजरात को पहले स्थान पर ले जाने के लिए मोदी नवंबर 2011 में चीन जाने की योजना बना रहे हैं। इसके अनुसार, पिंग ने गुजरात के मुख्यमंत्री को चीन आने का न्योता दिया और उनसे उनकी यात्रा के बारे में पूछा।
मालूम हो कि पिछले महीने अमेरिकी कांग्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में गुजरात को भारत में अच्छे प्रशासन और विकास का सबसे अच्छा उदाहरण बताया था। रिपोर्ट में मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा गया था कि मोदी के नेतृत्व में राज्य देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अमेरिकी कांग्रेस की रिपोर्ट के मद्देनजर चीन की सरकार ने भी नरेंद्र मोदी में रुचि लेना शुरू किया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 25, 2011, 09:30