नरेंद्र मोदी बोले- मेरा तो `मौन` भी बिकता है। Narendra Modi

नरेंद्र मोदी बोले- मेरा तो `मौन` भी बिकता है

नरेंद्र मोदी बोले- मेरा तो `मौन` भी बिकता हैज़ी मीडिया ब्यूरो
अहमदाबाद/गांधीनगर : इशरत जहां फर्जी एनकाउंटर मामले में घिरे गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी ने उनके चुप रहने पर सवाल खड़े करने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा है, `मेरा तो मौन भी बिकता है। जब आईपीएल विवाद चल रहा था तो भी हर कोई यही बोलता था कि मोदी मौन क्यों हैं।` इससे पहले गांधीनगर में मोदी ने चुनाव सुधार की जबरदस्त वकालत करते हुए कहा कि अनिवार्य मतदान और राइट टू रिजेक्ट जैसे चुनाव सुधार राजनीति में अच्छे लोगों को लाने के लिए जरूरी हैं।

चार्टर्ड एकाउन्टेंट (सीए) छात्रों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि एक समय ऐसा आएगा जब देश में काला धन पैदा करने के पीछे जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाएगा। मोदी ने कहा, ‘मुद्रा काली नहीं है बल्कि काला धन, काले दिमाग का नतीजा है।’ उन्होंने कहा कि काला धन पैदा किए जाने को रोककर सीए सामाजिक ताना-बाना में सुधार करने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

मोदी ने छात्रो से कहा, `मेरा मानना है कि कभी कुछ बनने के सपने मत देखो, अगर सपने देखने हैं तो कुछ करने के देखो। कुछ बनने के सपने देखते हो और मंजिल से दूर रह जाते हो तो अफसोस होता है, लेकिन जब कुछ करने के सपने देखते हो तो कुछ बनते भी हो।`

इससे पहले गांधीनगर में ‘युवा भारतीय नेताओं के सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘अनिवार्य मतदान और खारिज करने का अधिकार जैसे चुनाव सुधार राजनीति में अच्छे लोगों को लाने के लिए जरूरी हैं। फिलहाल मतदाताओं को पार्टी द्वारा उतारे गए उम्मीदवारों में से ही चुनना पड़ता है, भले ही उसकी पृष्ठभूमि कुछ भी हो। लेकिन अगर खारिज करने का अधिकार दिया गया, तो वे सभी उम्मीदवारों को खारिज कर सकते हैं।’

मोदी ने कहा, ‘खारिज किए जाने के डर से राजनैतिक दल अच्छे लोगों को टिकट देंगे। यह राजनीति में अच्छे लोगों को लाएगा।’ मोदी ने ये बातें भारतीय लोकतंत्र में कैसे सुधार किया जा सकता है, इस संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में कहीं। इस कार्यक्रम में मोदी ने अपने ज्ञात आलोचक सैयद जफर महमूद की मुस्लिम समस्याओं के विभिन्न पहलुओं और 2002 दंगों की एक स्लाइड शो को देखा और कहा कि यह बहुत अच्छा है। आपने सब कुछ कह दिया है और मैं इसपर विचार करूंगा।

First Published: Sunday, June 30, 2013, 09:40

comments powered by Disqus