नरेन्द्र मोदी देश में स्वीकार्य नहीं होंगे: चन्द्रभान

नरेन्द्र मोदी देश में स्वीकार्य नहीं होंगे: चन्द्रभान

जयपुर : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने दावा किया है कि भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश कभी स्वीकार नहीं करेगा।

डॉ. चन्द्रभान ने आज यहां पार्टी प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए दावा किया कि नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में उनकी पार्टी के लालकृष्ण आडवाणी ने ही मंजूर नहीं किया है तो देश कहां से मंजूर करेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि यह मामला उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है।

उन्होंने कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना संसदीय लोकतांत्रिक परम्पराओं के खिलाफ है। लोकतंत्र में नेता का चुनाव निर्वाचित विधायक या सांसद करते हैं। कांग्रेस ने हमेशा संसदीय लोकतंत्र का पालन किया है और करती रहेगी। उन्होंने कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने से देश में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, बल्कि पार्टी का साम्प्रदायिक चेहरा सामने आने से भाजपा को नुकसान उठाना पड़ेगा।

उन्होंने मोदी के समर्थकों को ‘महत्वाकांक्षी लोगों के मेले’ की संज्ञा देते हुए कहा कि मोदी को देश कभी स्वीकार नहीं करेगा। भाजपा ने हमेशा से व्यक्तिवाद को बढ़ावा दिया है चाहे केन्द्र में हो या राजस्थान में। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 14, 2013, 19:43

comments powered by Disqus