Last Updated: Wednesday, November 28, 2012, 15:57
इंदौर : पश्चिमी मध्यप्रदेश के मालवा अंचल को गंभीर जल संकट से स्थायी मुक्ति दिलाने के मकसद से राज्य सरकार नर्मदा को क्षिप्रा नदी से जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना की कल 29 नवंबर को औपचारिक शुरूआत करेगी।
अधिकारियों ने आज बताया कि यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर उज्जैनी में क्षिप्रा नदी के उद्गम स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री और शीर्ष भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ‘नर्मदा.क्षिप्रा सिंहस्थ लिंक परियोजना’ का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद उज्जैन के रामघाट में क्षिप्रा नदी का नर्मदा जल से अभिषेक किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने करीब 432 करोड़ रुपये की शुरूआती लागत वाली इस योजना को एक साल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। इसके तहत प्रदेश की ‘जीवन रेखा’ कही जाने वाली नर्मदा का जल क्षिप्रा के साथ गम्भीर, पार्वती और काली सिंध नदियों में प्रवाहित किया जायेगा। इससे इन सूखती नदियों में पूरे साल पानी बना रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 28, 2012, 15:57