नर्सरी में दाखिले की उम्र पर पुनर्विचार समिति गठित

नर्सरी में दाखिले की उम्र पर पुनर्विचार समिति गठित

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने नर्सरी कक्षा में दाखिले की उम्र पर फिर से विचार करने की मांग के तहत आज एक समिति गठित की जो अकादमिक सत्र 2014-15 के दौरान इस मुद्दे पर विचार करेगी।

दिल्ली की शिक्षा मंत्री किरण वालिया ने अपनी अध्यक्षता में दिल्ली स्कूल एडमिशन एडवाइजरी बोर्ड की बैठक के बाद कहा, ‘हम अपने फैसले पर फिर से विचार नहीं करेंगे क्योंकि दाखिले की प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू हो जाएगी। लेकिन हमने अकादमिक सत्र वर्ष 2014-15 के दौरान इस पर विचार करने का फैसला किया है।’

गौरतलब है कि अकादमिक सत्र 2013-14 के दौरान नर्सरी में दाखिले की न्यूनतम उम्र 30 मार्च तक तीन साल और अधिकतम तीन साल 11 महीने 30 दिन है। कई स्कूलों ने नर्सरी में दाखिले की न्यूनतम उम्र को बढ़ा कर चार साल करने की मांग की है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 27, 2012, 23:04

comments powered by Disqus