Last Updated: Tuesday, February 19, 2013, 18:55
मुंबई : नवी मुंबई के रहने वाले बिल्डर सुनील कुमार लोहरिआ के बेटे ने आज दावा किया कि उसके मोबाइल फोन पर हत्या की धमकी वाला फोन कॉल आया है और उसने अपने पिता के हत्या की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग की। उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को नवी मुंबई के वाशी में दो हमलावरों ने बिल्डर सुनील कुमार लोहरिआ की हत्या कर दी थी।
उनके बेटे संदीप ने दावा किया कि कल उसके फोन पर एक कॉल आयी जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने उसे धमकी दी कि यदि उसने मीडिया में जाना बंद नहीं किया तो उसके परिवार की हत्या कर दी जायेगी।
संदीप ने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने जोर देकर कहा कि पुलिस, बिल्डरों और नवी मुंबई नगर निगम के अधिकारियों तथा उसके शहरी योजना एजेंसी सीआईडीसीओ के बीच ‘गठजोड़’ का भंडाफोड़ करने की कोशिश कर रहे उसके पिता को ‘चुप’ करा दिया गया। संदीप ने कहा कि उसे नवी मुंबई पुलिस पर विश्वास नहीं है जो इस दिन दहाड़े की गई हत्या की जांच कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 19, 2013, 18:55