Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 14:49
ज़ी न्यूज ब्यूरोभुवनेश्वर : मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अनुपस्थिति में ओडिशा में सियासी उठापटक के बीच बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता प्यारी मोहन महापात्र ने इस खबर को बकवास कहा है कि नवीन पटनायक सरकार को कोई खतरा है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि भुवनेश्वर स्थित महापात्र के घर पर मंगलवार देर रात तक बीजेडी के बागी नेताओं ने बैठक की है जिसमें करीब 25 असंतुष्ट विधायक शामिल हुए। बैठक में चार मंत्री के भी शामिल होने की बात कही जा रही है।
ज्ञात है कि एक टीवी न्यूज चैनल ने बताया कि राज्यसभा सांसद प्यारी मोहन महापात्र नवीन पटनायक की सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं। महापात्र नई सरकार बनाने के लिए राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं। बैठक में भाग लेने वाले चार मंत्री महिला बाल विकास मंत्री अंजली बेहरा, उच्च शिक्षा मंत्री बद्री नारायण पात्र, खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण मंत्री शारदा प्रसाद नायक, वाणिज्य मंत्री और परिवहन संजीव साहू बताए जा रहे हैं।
बीजू जनता दल के कद्दावर नेता व राज्यसभा सांसद प्यारी मोहन महापात्र ने स्पष्ट किया कि वे न तो मुख्यमंत्री बनने की फिराक में हैं और न ही पार्टी में कोई बगावत जैसी स्थति है। उन्होंने यह जरूर स्वीकार किया कि पार्टी के अन्दर इस बात को लेकर जरूर असंतोष है कि बेकाम के लोगों को पार्टी में कुछ ज्यादा ही तरजीह दी जा रही है। मंगलवार देर रात अपने निवास पर 30 से भी अधिक विधायकों की बैठक के बारे में स्पष्टीकरण देते हुए महापात्र ने कहा कि ये कोई औपचारिक बैठक नहीं थी।
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 14:49