Last Updated: Tuesday, May 28, 2013, 20:16

खरगौन (मप्र): मध्यप्रदेश के खरगौन में एक पिता ने अपनी ही बेटी से कथित रूप से बलात्कार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 21 वर्षीया युवती ने पुलिस में कल शाम दर्ज करायी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसका पिता पिछले आठ साल से उसे नशे की गोली देकर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार कर रहा था।
लडकी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी मां को भी इस बात की जानकारी थी, लेकिन लोकलाज के डर से वह भी चुप रही। दो दिन पूर्व मां की मृत्यु के बाद युवती ने नानी और मौसी को इस बात की जानकारी दी और उनकी सलाह पर कल जैतापुर पुलिस में पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी।
युवती की नानी ने बताया कि आरोपी पिता अपनी लडकी को नशीली दवा एवं पत्नी को नींद की गोली देकर पुत्री के साथ बलात्कार करता था और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। जैतापुर पुलिस चौकी प्रभारी हिम्मत पटेल ने बताया कि पीडिता पुत्री की रिपोर्ट पर आरोपी पिता को आज गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज लिया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 28, 2013, 20:16