'नशे में टेलीफोन पर तलाक भी मुकम्मल' - Zee News हिंदी

'नशे में टेलीफोन पर तलाक भी मुकम्मल'

लखनऊ: प्रमुख इस्लामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने अपने एक ताजा फतवे में कहा है कि नशे की हालत में भी टेलीफोन पर दिये गये तलाक को मुकम्मल माना जाएगा।

दारुल उलूम देवबंद के फतवा विभाग दारुल इफ्ता ने गत 13 मार्च को दिये गये अपने फतवे में यह बात कही है।
एक व्यक्ति द्वारा सवाल संख्या 37749 में दारुल इफ्ता से पूछा था कि क्या शराब के नशे में टेलीफोन पर दिया गया तलाक इस्लामी कानून के नजरिये से वैध है। अगर है तो ऐसे हालात में क्या किया जा सकता है।

प्रश्नकर्ता ने सवाल में कहा है कि उसकी बहन की शादी ढाई साल पहले हुई थी। निकाह के बाद उसे पता लगा कि उसका शौहर शराबी है। हाल में उसके पति ने नशे में मोबाइल फोन पर उसकी बहन से कहा ‘मैं तुझे तलाक देता हूं, तीन बार तलाक, तलाक, तलाक।’

सवाल करने वाले ने कहा कि अब उसका बहनोई अपनी गलती का एहसास होने के बाद मामले को सुलझाना चाहता है। ऐसे में शरयी नुक्तेनजर से क्या वह उसकी बहन को बीवी की हैसियत से रख सकता है? दारुल इफ्ता ने इस सवाल के जवाब में कहा है कि नशे में भी फोन पर तीन बार तलाक कहने से तलाक मुकम्मल माना जाएगा और उन हालात में शौहर के लिये उसकी बीवी ‘हराम’ हो जाती है।

जवाब में कहा गया है कि जायज ‘हलाला’ के बिना कोई व्यक्ति अपनी परित्यक्य बीवी से दोबारा शादी नहीं कर सकता। इसके लिये उस औरत को ‘इद्दत’ के दिन पूरे करने के बाद किसी दूसरे मर्द से शादी करनी होगी और फिर उससे तलाक लेकर दोबारा ‘इद्दत’ पूरी करने के बाद वह फिर से अपने पहले शौहर से निकाह कर सकती है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 29, 2012, 15:48

comments powered by Disqus