Last Updated: Sunday, July 29, 2012, 14:09
बांदा : उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र में नशे में धुत एक पिता ने अपने तीन साल के बच्चे की जान ले ली।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बिसंडा थाने के मझवां गांव में कल रात नशे में धुत रामजस कुशवाहा नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ कहा सुनी में अपना आपा खो दिया और पास बैठे साढ़े तीन साल के बेटे अनुज को उठाकर खडंजे से बनी सड़क पर पटक दिया।
उन्होंने बताया है कि गंभीर रुप से घायल अनुज को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। रामजस को गिरफ्तार कर लिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 29, 2012, 14:09