नसीमुद्दीन के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश

नसीमुद्दीन के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश


लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त एनके मेहरोत्रा ने राज्य की पूर्ववर्ती मायावती सरकार में ताकतवर मंत्री रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के एक और मामले में शुक्रवार को प्रदेश सरकार से सीबीआई जांच की सिफारिश की।

लोकायुक्त ने बताया कि आशीष सागर दीक्षित नामक व्यक्ति की शिकायत पर जांच के बाद सिद्दीकी और उनके पुत्र अफजल सिद्दीकी के नाम बांदा जिले में आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति हासिल करने के प्रमाण मिले हैं।

उन्होंने बताया कि दीक्षित की तरफ से दाखिल शिकायत की जांच में नसीमुद्दीन सिद्दीकी के पुत्र अफजल के नाम से छह और कम्पनियां संचालित होने का खुलासा हुआ है। यह बताते हुए कि अफजल बाराबंकी एवं लखनउ में बेनामी सम्पत्ति हासिल करने तथा आज संदर्भित प्रकरण समेत दोनों मामलों में आरोपी हैं, लोकायुक्त मेहरोत्रा ने कहा कि उन्होंने राज्य सरकार से इस ताजा मामले की भी सीबीआई अथवा प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराने की सिफारिश की है।

गौरतलब है कि लोकायुक्त ने गत 22 फरवरी को तत्कालीन मायावती सरकार से सिद्दीकी तथा उनकी पत्नी हुस्ना के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति रखने के एक अन्य मामले की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की थी। लोकायुक्त ने सीबीआई जांच की वह सिफारिश जगदीश नारायण शुक्ला नामक व्यक्ति की शिकायत पर जांच के बाद की थी। शुक्ला ने एक दर्जन से ज्यादा विभागों के कैबिनेट मंत्री सिद्दीकी तथा उनकी पत्नी हुस्ना पर अकूत बेनामी सम्पत्ति हासिल करने का इल्जाम लगाया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 25, 2012, 01:26

comments powered by Disqus