नाग की मौत पर विलाप करने पहुंची नागिन - Zee News हिंदी

नाग की मौत पर विलाप करने पहुंची नागिन



भोपाल : इटारसी के निकट गरीबी लाइन स्थित रेलवे ट्रैक पर शनिवार सुबह एक सांप ट्रेन से कट गया, जिसके कुछ देर बाद उसके शव पर एक नागिन आकर बैठ गई।
पुलिस के अनुसार इसकी चर्चा शहर में फैलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग इस नागिन को देखने पहुंचने लगे। कुछ ही देर में यह स्थान लोगों की आस्था का केंद्र बन गया और लोग पूजा पाठ में जुट गए।
गरीबी लाइन के अजय सोनकर ने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे कुछ लोगों ने सबसे पहले यह नजारा देखा, जिसकी खबर फैलने के बाद लोगों की भीड़ बढ़ती गई।
कई लोगों ने तो रेलवे ट्रैक पर नारियल फोड़े, फूल चढ़ाए और प्रसाद बांटा। इस दौरान आने-जाने वाली रेलगाड़ियों को भी धीमी गति से चलाने की नौबत आई। तीन घण्टे तक ट्रैक पर लोगों की भीड़ रही।
रेल यातायात में आ रही परेशानी को देखते हुए पुलिस बल और वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा, जिसने मृत सांप का दाह संस्कार किया।
वन विभाग के रेंजर ए के दीक्षित ने बताया कि नागिन भीड़ के हटते ही रेलवे ट्रैक से लगी झाड़ियों में चली गई। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 30, 2011, 21:04

comments powered by Disqus