नागपाल के निलंबन को विधानसभा में उठाएगी बसपा

नागपाल के निलंबन को विधानसभा में उठाएगी बसपा

नागपाल के निलंबन को विधानसभा में उठाएगी बसपालखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन का मुद्दा आगामी विधानसभा सत्र में उठाएगी। बसपा महासचिव मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार झूठों की सरकार बनकर रह गई है। भू माफियाओं और खनन माफियाओं के दबाव में आकर सरकार ने दुर्गा शक्ति नागपाल का निलंबन किया है। सपा सरकार पूरी तरह से माफियाओं के चंगुल में फंसी हुई है।

उन्होंने कहा कि सपा सरकार में मंत्री का दर्जा प्राप्त उत्तर प्रदेश एग्रो कॉरपोरेशन के अध्यक्ष नरेंद्र भाटी का कहना है कि उन्होंने ही नागपाल का निलंबन करवाया है, जबकि मुख्यमंत्री अलग ही कहानी जनता के सामने रख रहे हैं। सपा सरकार पूरी तरह से अराजक हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाटी ने खनन माफियाओं के दबाव में नागपाल का निलंबन करवाया है। मौर्य ने कहा कि उनकी पार्टी नागपाल के मामले को विधानसभा में उठाएगी।

उल्लेखनीय है कि एक वीडियो में भाटी को ग्रेटर नोएडा में समर्थकों से यह कहते दिखाया गया है कि उन्होंने सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सुबह करीब 10.30 बजे फोन किया और पूर्वाह्न् 11.11 बजे नागपाल के निलंबन का आदेश आ गया। भाटी हालांकि बाद में इससे पलट गए और उन्होंने कहा कि मीडिया ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 2, 2013, 14:19

comments powered by Disqus