Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 18:48
गोण्डा : उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में एक नाबालिग लड़की से दुराचार करने के आरोप में पुलिस के एक सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिले के जानकी नगर मोहल्ले में 14 साल की एक नाबालिग लड़की आज सुबह अपने भाई को छोड़ने स्कूल आई थी। उसके वापस लौटते समय बलरामपुर जिले में तैनात कांस्टेबल सुनील तिवारी ने रास्ते मे उसे जबरन पकड़ लिया और पास के झाड़ी में ले जाकर कथित रूप से दुराचार किया।
चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने सिपाही को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लड़की का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिपाही के विरद्ध थाना कोतवाली नगर में दुराचार करने का मामला दर्ज किया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 18:48