Last Updated: Sunday, February 17, 2013, 09:44
सूरी (प. बंगाल) : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर उसके मामा ने बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता दूसरी कक्षा की छात्रा है। उसके साथ नलहाटी के महुलापाड़ा गांव में कल रात उसके मामा बिनोद मल ने बलात्कार किया।
पुलिस के अनुसार हफीजपुर गांव से लड़की सरस्वती पूजा के अवसर पर अपने रिश्तेदार के यहां महुलापाड़ा गई थी जहां आरोपी ने उससे बलात्कार किया। पीड़िता को रामपुरहाट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर है। आरोपी फरार है और पीड़िता की दादी ने नलहाटी थाने में मल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 17, 2013, 09:44