नाबालिग विवाह में प्रभात पर केस दर्ज - Zee News हिंदी

नाबालिग विवाह में प्रभात पर केस दर्ज

टीकमगढ : मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता यादवेन्द्र सिंह ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा, प्रदेश के आदिम जाति कल्याण राज्य मंत्री हरिशंकर खटीक सहित पांच भाजपा नेताओं के खिलाफ एक नाबालिग आदिवासी कन्या का विवाह एक शादीशुदा व्यक्ति से कराये जाने को लेकर स्थानीय अदालत में मामला दर्ज किया गया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विपिन सिंह भदौरिया की अदालत में सिंह द्वारा दायर मामले में कहा गया है कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 25 अप्रैल को टपरियन गांव में नाबालिग आदिवासी कन्या अंगूरी बाई का विवाह शादीशुदा रमेश से कराया गया था।

 

दायर मामले में कहा गया कि यह शादी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा, राज्य मंत्री खटीक, जिला भाजपा अध्यक्ष नंदकिशोर नापित, भाजपा युवा मोर्च के जिलाध्यक्ष राकेश गिरी तथा पूर्व संसदीय सचिव बेबी राजा के संरक्षण में करावायी गयी थी, लिहाजा उक्त व्यक्तियों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कराया जाए।

 

सिंह ने बाद में चर्चा करते हुए दावा किया कि अंगूरी बाई का जन्म 11 मई 1996 को हुआ था और शादी के समय वह बालिग नहीं थी। जबकि जिस रमेश नामक व्यक्ति से उसका विवाह कराया गया, वह पहले से ही शादीशुदा है और उसकी पहली पत्नी मिथिलेश जिंदा है एवं उसका उसके साथ तलाक भी नहीं हुआ है। सिंह ने बताया कि नियम विरुद्ध करायी गयी इस शादी की शिकायत उन्होंने मय साक्ष्यों के जिला कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन, पुलिस अधीक्षक दीपक वर्मा तथा राज्यपाल रामनरेश यादव को दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्हें न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। उल्लेखनीय है कि यह वही टपरियन गांव है जहां 12 अप्रैल 2008 को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी आये थे, और वहां उन्होंने हल्कीबाई के यहां रात गुजारकर खाना भी खाया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 17, 2012, 13:33

comments powered by Disqus