नाबालिग से गैंगरेप, पांच आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग से गैंगरेप, पांच आरोपी गिरफ्तार

गोहाना (सोनीपत) : हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में एक नाबालिग से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया। इस मामले में एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली सुनीता ने उसे अपने घर बुलाया और खाने के लिए मिठाई दी। पुलिस ने बताया कि इसके बाद उसे चक्कर आने लगे। उसी समय आरोपी पिन्नी वहां आया और अपनी कार में बैठाकर उसे अपने प्लॉट में ले गया। वहां उसके चार दोस्त भोंदू, मोंटू, हनुमान एवं नवीन मौजूद थे। उन्होंने बताया कि पांचों ने उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया और उसे छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की और एक महिला समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। सुनीता सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि छठवें आरोपी नवीन की तलाश जारी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 23, 2013, 21:11

comments powered by Disqus