नामधारी की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई

नामधारी की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने पोंटी चड्ढा गोलीबारी मामले में आज उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के निष्कासित अध्यक्ष एसएस नामधारी और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) सचिन त्यागी सहित नौ अन्य की न्यायिक हिरासत 10 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी।

महानगर मजिस्ट्रेट संदीप गर्ग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आरोपियों के पेश होने के बाद नामधारी, उनके पीएसओ त्यागी, सहयोगी सिमरनजीत सिंह और जगबीर सिंह तथा छह अन्य की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढा दी। पुलिस ने अदालत से कहा कि आरोपियों को सुरक्षा कारणों से अदालत के सामने पेश नहीं किया गया। अदालत ने आरोपियों भूपिंदर सिंह, उदय राज सिंह, राजपाल सिंह, आनंद सिंह बिष्ट, मथुरा सिंह मेहरा और सतनाम सिंह की न्यायिक हिरासत भी 10 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने पोंटी चड्ढा के छोटे भाई हरदीप की हत्या के मामले में नामधारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर आरोपियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 27, 2012, 18:51

comments powered by Disqus