नामधारी की पुलिस हिरासत 5 दिसंबर तक बढ़ी

नामधारी की पुलिस हिरासत 5 दिसंबर तक बढ़ी

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने रविवार को शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा गोलीबारी मामले में हत्या के आरोपी और उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व प्रमुख सुखदेव सिंह नामधारी की पुलिस हिरासत पांच दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी।

नामधारी की पुलिस हिरासत और तीन दिन के लिए बढ़ाते हुए महानगर मजिस्ट्रेट सुनील बेनीवाल ने कहा कि घटना में प्रयुक्त पिस्तौल साफ करने वाले पांच अन्य सह आरोपियों की गिरफ्तारी होनी है जिसके लिए आरोपी ने उनकी गिरफ्तारी को संभव बनाने में मदद करने की इच्छा जताई है।

बेनीवाल ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है और पिस्तौल की सफाई करने सहित अन्य सह आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना है। आरोपी ने पुलिस को आश्वासन दिया है कि वह उनकी गिरफ्तारी संभव बनाने के लिए उनका साथ देगा इसलिए उसकी (नामधारी) पुलिस हिरासत पांच दिसंबर तक के लिए बढाई जाती है।

गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस हिरासत में मौजूद नामधारी को आज अदालत के सामने पेश किया गया। नामधारी की तीन दिन की पुलिस हिरासत आज समाप्त हो रही थी।

पांच और दिन के लिए उसकी हिरासत में पूछताछ की मांग करते हुए दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अदालत से कहा कि अपराध में शामिल सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार करना है। जांच एजेंसी ने अदालत से यह भी कहा कि आरेापी ने खुद स्वीकार किया है कि वह अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कराने में जांच अधिकारी की मदद करेगा क्योंकि फिलहाल वे फरार हैं।

पोंटी और उसके भाई हरदीप की हत्या से जुड़े शूटआउट मामले में नामधारी को 17 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। नामधारी के वकील आरएस मलिक ने पुलिस की हिरासत की याचिका का विरोध करते हुए पूछा कि सह आरोपियों की गिरफ्तारी से उनके मुवक्किल का कोई लेना देना नहीं है।

मलिक ने अदालत के सामने यह भी दलील दी कि जांच एजेंसी नामधारी के इकबालिया बयान को तोड़मोड़ रही है और इस मामले के चश्मदीद गवाहों के बयान भी बदले गए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 2, 2012, 19:02

comments powered by Disqus