Last Updated: Wednesday, September 19, 2012, 23:28

हैदराबाद : तेलगू देशम प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने आज कहा कि ‘तीसरा मोर्चा’ संभव है क्योंकि कांग्रेस और भाजपा दोनों कमजोर हैं। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यहां पर नायडू ने कहा कि कांग्रेस की एकतरफा कार्रवाई के कारण संप्रग के सहयोगी ‘अपवित्र गठबंधन’ छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘तीसरा मोर्चा संभव है’ क्योंकि कांग्रेस कमजोर हो रही है और मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा मजबूत नहीं हो रही।
बहरहाल, पार्टी सूत्रों का कहना है कि आम आदमी की समस्याओं को लेकर तेदेपा प्रमुख दो अक्टूबर से आंध्रप्रदेश में 117 दिवसीय पद यात्रा शुरू करने वाले हैं। यह यात्रा तेलंगाना क्षेत्र के महबूबनगर जिले के कोडंगल से शुरू होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 19, 2012, 23:28