Last Updated: Tuesday, January 10, 2012, 11:20
हैदराबाद : तेदेपा अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, पार्टी के अन्य शीर्ष नेता और 25 से अधिक विधायकों को मंगलवार को ऐहतियात के तौर पर हिरासत में ले लिया गया।
जिस समय इन लोगों को हिरासत में लिया गया, उस समय यह लोग बिजली की दरों में वृद्धि तथा अनियमित आपूर्ति के विरोध में विद्युत कार्यालय तक रैली निकाल रहे थे।
हिरासत में लेने के बाद इन लोगों को बंजारा हिल्स पुलिस थाने ले जाया गया जहां ये लोग अपने खिलाफ कार्रवाई के विरोध में धरने पर बैठ गए।
पूर्व मुख्यमंत्री और उनके पार्टी नेताओं ने तेदेपा के राज्य मुख्यालय ‘एनटीआर भवन’ से रैली निकाली और सोमाजीगुड़ा स्थित विद्युत कार्यालय की ओर जाने लगे। पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोका और ऐहतियात के तौर पर हिरासत में ले लिया।
इससे पहले पुलिस और तेदेपा नेताओं के बीच विवाद भी हुआ। बाद में इन लोगों को वैन में बिठाया गया और थाने ले जाया गया।
बाद में नायडू, के येरन नायडू, पी अशोक गजपति राजू, टी देवेन्दर गौड़, एस एम लालाजन बाशा को रिहा कर दिया गया। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने पिछले सात साल में बिजली क्षेत्र को तबाह कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 10, 2012, 16:52