नारायण सान्याल पर आरोप तय

नारायण सान्याल पर आरोप तय

गिरीडीह: माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य नारायण सान्याल पर यहां के एक होमगार्ड शिविर से हथियार लूटने के मामले में आज एक स्थानीय अदालत ने आरोप तय किए ।

गिरीडीह के जिला एवं सत्र न्यायाधीश एके सिंह ने सान्याल की मौजूदगी में आरोप तय किए । वर्ष 2005 में नगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत होमगार्ड शिविर से 193 हथियार लूट लिए गए थे ।

कुछ साल पहले छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सान्याल को पिछले साल गिरीडीह पुलिस लेकर आई थी । तभी से वह गिरीडीह जेल में है । इससे पहले एक बार सान्याल को उच्चतम न्यायालय ने जमानत दे दी थी । सान्याल को विनायक सेन के साथ राष्ट्रद्रोह का दोषी ठहराया गया था और उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी । विनायक सेन को पहले ही जमानत मिल चुकी है । (एजेंसी)

First Published: Monday, June 18, 2012, 14:23

comments powered by Disqus